नरपगंज चौकी क्षेत्र के कई गांव में चल रहा गाँजे का धड़ल्ले से कारोबार
चौकी पुलिस की मिलीभगत से कारोबार बरकरार
स्वतंत्र प्रभात
लालगंज रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी अंतर्गत कई गांवों में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा अवैध काम करने में लिप्त लोगों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित होचुके चौकी इंचार्ज नरपगंज चौकी पुलिस की मिली भगतसे राना का पुरवा,नरपतगंज,कुंडवल,मदुदपुर,भीरा, बेल्हटा सहित अन्य गांव में खुलेआमगांजा का कारोबार हो रहा है।पुलिस की सह पर कारोबार बरकरार साहब जानकर भी अन्जान बने हुए है। जानकारों की माने तो गांजा खरीदनेव बेचने वाले नशे के व्यापार से सबसेज्यादा युवा पीढ़ी ही नशे की चपेट मेंआकर अपनी जिन्दगी बर्बाद कर रहे हैजिससे परिवार के लोग अपने बच्चो सेकाफी परेशान है।
बच्चों को बिगड़ता देखपरिजन ऐसे व्यापार करने वाले लोगों कोदिन-रात कोशा करते है। हैरत की बात तो यह है कि पुलिस विभाग के ही कुछ दलाल इस व्यापार को बढ़ावा दे रहे है ।जिससे अपराध करने वालों के हौशले बुलन्द है। गांव के सम्मनित लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की पुलिस इस गांजे के व्यापार को जानकर भी रोकने मे अन्जान बनी हुई है। हालांकि पूर्व में रहे चौकी इंचार्ज ने अवैध कारोबार पर कार्रवाई भी कि थी। जहाँ कार्यवाही केडर से तस्करों ने कुछ दिन तो कारोबार बन्द रखा लेकिन चौकी इंचार्ज के जाने के बाद इस समय फिर यह धंधा अपने चरम पर चल रहा है। चौकी के आसपास दलाल किस्म के लोग सुबह से लेकर शाम तक बने रहते हैं। उन्हीं की मिलीभगत से अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
Comment List