इलाज के दौरान 16 वर्षीय नाबालिग किशोर की हुई मौत

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गंगवलियां टोला करौता निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग बालक बीते 14 जुलाई को खरपतवार नाशक दवा खा लिया था जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी।


स्वतंत्र प्रभात

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गंगवलियां टोला करौता निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग बालक बीते 14 जुलाई को खरपतवार नाशक दवा खा लिया था जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सीएचसी रतनपुर भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा था इलाज के बाद हालत में सुधार आया और उसे घर लाया गया लेकिन बीते 17 तारीख को फिर उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसे ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी रतनपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया तत्पश्चात जिला अस्पताल के डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा था। वहीं सोमवार को उसकी हालत फिर बिगड़ने लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गांव निवासी रामप्रीत का 16 वर्षीय पुत्र आनन्द पारिवारिक तनाव और मोबाइल चोरी के कलह के कारण 14 जुलाई को खर नाशक दवा पी लिया था। परिजन उसे रतनपुर सीएचसी लेकर आए थे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। 17 जुलाई की रात उसकी हालत फिर से बिगड़ी ग्राम प्रधान राकेश पटेल ने एम्बुलेंस के माध्यम से रतनपुर सीएचसी भेजवाया जहां से जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर हो गया। मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव दिया गया। परिजन शव का दाह संस्कार नही करना चाह रहे थे फिर बाद में पुलिस के हस्ताक्षेप पर शव को परिजनों और ग्रामीणों ने दफन किया।

About The Author: Swatantra Prabhat