डीएम ने किया गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

डीएम ने किया गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

अम्बेडकर नगर । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा विकासखंड भीटी के ग्राम केवारी परमानंद में बनाए गए गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान इस गौशाला में कुल 240 पशु पंजीकृत पाए गए। 100 क्विंटल भूसा उपलब्ध था। 15 बोरी पशु आहार इस गौशाला में पाया गया। पशुओं के


अम्बेडकर नगर । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा विकासखंड भीटी के ग्राम केवारी परमानंद में बनाए गए गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान इस गौशाला में कुल 240 पशु पंजीकृत पाए गए। 100 क्विंटल भूसा उपलब्ध था। 15 बोरी पशु आहार इस गौशाला में पाया गया। पशुओं के रहने के लिए काफी अच्छे सेड

बनाए गए थे। पशुओं के लिए पानी पीने की अच्छी व्यवस्था थी, परंतु आने वाले गर्मी के मौसम को मद्देनजर जिलाधिकारी ने पशुओं को पीने के लिए अतिरिक्त पानी के टैंक बनवाने का निर्देश दिए। केवारी परमानंद पशु आश्रय स्थल में साफ सफाई की काफी अच्छी व्यवस्था थी। यहां पर पशुओं के के लिए अलग से हरे चारे की बुवाई कराई गई थी। सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त देख जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा पशुओं के देखरेख

में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। यहां पर कोई पशु बीमार अवस्था में नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी भीटी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह, वीडियो अनुपम सिंह, ग्राम प्रधान रामदास मौके पर मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel