बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पीलाघाट को कराया गया दुरुस्तमकर संक्रांति के मद्देनजर नगर पालिका ने कराया कार्य

बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पीलाघाट को कराया गया दुरुस्तमकर संक्रांति के मद्देनजर नगर पालिका ने कराया कार्य

कालपी बीते माह में यमुना नदी में आई भीषण बाढ़ के चलते नगर का प्रमुख पीलाघाट बुरी तरह ध्वस्त हो गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद तथा मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए नगर पालिका परिषद कालपी प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन व कर्मचारियों की मदद से पीलाघाट को स्नान करने वाले श्रद्धालुओं

कालपी

बीते माह में यमुना नदी में आई भीषण बाढ़ के चलते नगर का प्रमुख पीलाघाट बुरी तरह ध्वस्त हो गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद तथा मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए नगर पालिका परिषद कालपी प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन व कर्मचारियों की मदद से पीलाघाट को स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठीक किया गया।मालूम हो कि मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए नगर के पीलाघाट में स्नानार्थियों की सुविधा को ध्यान में

रखते हुए बाढ़ से हुई घाट की भारी क्षति को स्थानीय लोगों व सभासदों द्वारा संज्ञान में लाने के बाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैकुंठी देवी व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार एवं अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे द्वारा तत्कालिक प्रभाव से पीलाघाट की साफ सफाई एवं मिट्टी की भराई का कार्य युद्धस्तर पर नगर पालिका परिषद के निर्माण बाबू शिशुपाल सिंह यादव पप्पी एवं पालिका के ठेकेदार देवेश दिवाकर सक्सेना की मौजूदगी में कराया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel