
मकर संक्रांति पर बानगढ़ देवी मंदिर प्रांगण में हुआ खिचड़ी भोज
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर,गोण्डा- मकर संक्रांति पर्व पर स्थानीय श्री बानगढ़ देवी मंदिर प्रांगण में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां भगवती के श्री चरणों में खिचड़ी चढ़ाई और खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बानगढ़ देवी
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर,गोण्डा-
मकर संक्रांति पर्व पर स्थानीय श्री बानगढ़ देवी मंदिर प्रांगण में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां भगवती के श्री चरणों में खिचड़ी चढ़ाई और खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बानगढ़ देवी मंदिर प्रांगण में प्रातः काल से ही खिचड़ी चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा ।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों भक्तों माताओं एवं बहनों ने मां भगवती की आराधना व पूजन अर्चन करते हुए मैया बानगढ़ वाली के श्री चरणों में खिचड़ी चढ़ाई ।और माता रानी के जयकारे लगाए। मइया बानगढ़ वाली के गगनभेदी जयकारों से नगर का वातावरण भक्तमय हो गया।
बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई मनकापुर के बैनर तले मां भगवती के श्री चरणों में खिचड़ी चढ़ाने व खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
दोपहर 12:00 बजे आयोजित खिचड़ी प्रसाद वितरण के पूर्व मां भवानी की आरती उतारी गई और खिचड़ी का भोग लगाया। उपजा इकाई मनकापुर के अध्यक्ष अमर चंद्र गुप्ता ने सर्वप्रथम माता रानी के श्री चरणों में खिचड़ी चढ़ाकर इक्कीस ब्राह्मणों को खिचड़ी भोज कराया व दान दक्षिणा दिया तथा पैर छूकर आशीर्वाद की कामना की।

खिचड़ी प्रसाद वितरण समारोह में नगर व दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए माताएं बहनों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया तथा पुण्य के भागीदार बनें।समारोह के अंत में कार्यक्रम के संयोजक अमर चंद गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कृष्ण गोपाल शर्मा उपजा इकाई मनकापुर के महामंत्री श्रवण कुमार, माता प्रसाद उपाध्याय, रामकृपाल गिरी, उपाध्यक्ष जिताऊ राम मौर्य राजेंद्र कुमार गुप्ता, देवेंद्र सोनी, आषीश प्रकाश उपाध्याय, कृष्ण मोहन, राम गोपाल चौहान, बीके ओझा,प्रमोद कुमार चौहान, अमर सिंह, अभय कुमार गुप्ता, अनूप जायसवाल मंदिर पुजारी राम कुबेर भंडारी समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List