महाराष्ट्र में निमगांव केतकी क्षेत्र में खुले तौर पर बिक रहा है प्रतिबंधित गुटखा
महाराष्ट्र में निमगांव केतकी क्षेत्र में खुले तौर पर बिक रहा है प्रतिबंधित गुटखा
स्वतंत्र प्रभात
पुणे- महाराष्ट्र
तालुका इंदापुर
जहाँ एक तरफ सरकार गुटखा और अवैध कारोबार के खिलाफ मुहीम चला रही है वही मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अवैध गुटखे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे स्थानीय थाने की मिलीभगत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है l वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि पुणे जिला तालुका इंदापुर के निमगांव केतकी क्षेत्र में गुटखा का अवैध कारोबार चल रहा है साथ ही अकलुज के रास्ते बावड़ा इंदापुर वरकूट के निमगांव क्षेत्र में गुटखा का अवैध व्यापार चल रहा है. कुछ साल तो गांव में गुटखा का धंधा गायब हो गया था
लेकिन वर्तमान में गुटखावालों के सिर उठाने की तस्वीर हर तरफ देखने को मिल रही है. हालांकि गुटखा का अवैध धंधा बढ़ने से आम जनता पुलिस से नाराजगी जता रही है. कहीं-कहीं व्यापारियों के साथ पुलिसवालों की आर्थिक साझीदारी है, लेकिन संकेत हैं कि अवैध धंधे से कई जिंदगियां तबाह हो रही हैं गुटखा युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहा है.
अब यह कहने का समय है कि अवैध कारोबारियों के लिए जंगल खाली हैं और पुलिस के साथ सब कुछ ठीक चल रहा है। समझने वाली बात यह भी है कि क्या स्थानीय प्रशासन सम्बंधित मामले में कठोर कार्यवाही करते हुए गुटखे का अवैध कारोबार बंद कराएगी या फिर खानापूर्ति करते हुए मिलीभगत के चलते मामले को ठंढे बास्ते में डालकर आम लोगो में अपना भरोसा कायम करेगी यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा
अगर आपके पास भी कोई जान समस्या या फिर अपराध से जुड़ा मामला है तो आप हमें हमारी आधिकारिक मेल आईडी news@swatantraprabhat.com पर भेज सकते है l
Comment List