दो अवैध तमंचा नगदी व चोरी के सामान के साथ तीन अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

दो अवैध तमंचा नगदी व चोरी के सामान के साथ तीन अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

बस्ती जिले में  छावनी पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टीम ने बृहस्पतिवार की देर शाम तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस सहित चोरी का सामान बरामद किया गया है।


बस्ती। बस्ती जिले में  छावनी पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टीम ने बृहस्पतिवार की देर शाम तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस सहित चोरी का सामान बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम के साथ देर रात अमोढ़ा बैरियर पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों की पहचान संतकबीरनगर जनपद के दुधारा थाना क्षेत्र के अशरफपुर निवासी राजकुमार, बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर निवासी ध्रुवचंद कसौधन और नटौवा गांव निवासी शिवम मिश्र के रूप में हुई। तीनों चोरी की घटनाओं में हाथ होना स्वीकार किया है। यह भी बताया कि चोरी में मिले सामानों को बेच कर अपने ऐशोआराम में खर्च करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष छावनी के अलावा प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टीम योगेश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस दुर्ग विजय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्याम मोहन त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषिकेश मणि तिवारी, कृष्णानंद तिवारी, सत्येंद्र, कांस्टेबल पंकज यादव, सूरज यादव, शिव केश सिंह, रमेश कुमार गुप्ता, शिवचरन सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel