
मिट्टी की दीवार गिरने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र एक गांव में दीवार के पास से मिट्टी खोद रहे युवक पर कच्ची दीवार मौत बनकर आ गिरी। इस हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
फतेहपुर/बाराबंकी। थाना क्षेत्र एक गांव में दीवार के पास से मिट्टी खोद रहे युवक पर कच्ची दीवार मौत बनकर आ गिरी। इस हादसे में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। हल्का लेखपाल ने घटनास्थल का मुआयना किया है। युवक की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुराहाल है। घटना थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गुडवनपुरवा की है। जहां पर इसी गांव निवासी संतराम उर्फ राम नरेश गौतम का (30) वर्षीय पुत्रकुलदीप गुरुवार सुबह 10 बजे अपने घर के बगल मनरेगा के तहत खड़ंजा बिछाने का काम कर रहा था।
कच्ची दीवार के नीचे से कुछ मिट्टी हटाने के दौरान अचानक से दस फीट ऊंची दीवार भरभरा उसके ऊपर गिर गई. और वह दीवार के मलबे मेंदब गया। वहां पर काम कर रहे अन्य लोगों ने जब यह देखा तो उसको आनन-फानन में मलबा साफ़ कर उसे बाहर निकाला। और परिजन उसेइलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर ले गये। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक मूक बधिर होने के कारण उसकी शादी नहींहुई थी. पांच भाइयों में सबसे बड़ा होने के चलते मेहनत कर अपने पिता का हाथ बंटाता था। मूक बधिर होने के बावजूद भी वह सारे कामसरलता से कर लेता था। सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल विकास रावत मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पोस्टमार्टम होने के बादगमगीन माहौल में शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List