देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर शहीद हमारे प्रेरणा के स्त्रोत है- जिलाधिकारी

देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर शहीद हमारे प्रेरणा के स्त्रोत है- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर शहीद हमारे प्रेरणा के स्त्रोत है, उनके त्याग से ही हमे आजादी मिली है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है


शाहजहाँपुर! शहीद दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तथा देश को आजाद कराने में उनके त्याग बलिदान एवं सहादत को याद किया गया। साथ ही स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी ने संकल्प दिलाया कि ‘‘हम सभी शाहजहांपुर जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह सध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और ना ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।‘‘ भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरुप कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी  उमेश प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  रामसेवक द्विवेदी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्गिरिजेश चौधरी ने कलेक्ट्रेट में पूर्वान्ह 11 बजे अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियो के साथ 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में हूटर बजाने के बाद 02 मिनट का मौन धारण किया । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर शहीद हमारे प्रेरणा के स्त्रोत है, उनके त्याग से ही हमे आजादी मिली है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel