पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के शुभ अवसर पर राज्य मंत्री उद्यान ने दो दिवसीय कृषक मेला एवं मीनी एक्सीलेंस प्लांट का किया लोकार्पण

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के शुभ अवसर पर राज्य मंत्री उद्यान ने दो दिवसीय कृषक मेला एवं मीनी एक्सीलेंस प्लांट का किया लोकार्पण


 


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की पावन जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत राजकीय पौधशाला सीहमई कारीरात में राज्य मंत्री उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निर्यात श्रीराम चौहान के कर कमलों द्वारा दो दिवसीय कृषक मेला एवं मीनी एक्सीलेंस प्लांट का लोकार्पण किया गया। राज्य मंत्री द्वारा मिनी एक्सीलेंट प्लांट का लोकार्पण फीता काटकर एवं पूजन करा कर किया गया।
राज्यमंत्री कृषक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने किसानों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन0एच0एम0, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राज्य सेक्टर की विकास की योजना एवं प्रधानमंत्री सूची में खाद उद्योग उन्नयन योजना किसानों के हितों के लिए सरकार लागू कर किसानों को हर तरह से लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
मिनी एक्सीलेंस प्लांट के लोकार्पण के उपरांत उन्होंने कहा जनपद अंबेडकरनगर के किसानों को इसका पूरा लाभ प्राप्त होगा, क्षेत्र के किसान मिनी एक्सीलेंस प्लांट से अच्छे उत्तम प्रकार के पौधे कम दर में प्राप्त कर अपने ऊपज बढ़ाएंगे।
मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय मिथिलेश त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में मिनी एक्सीलेंस प्लांट के स्थापित होने से बड़े पैमाने पर जनपद के किसानों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। कृषि यंत्र एवं कृषि विकास योजना को सरकार किसानों के बीच लाने का कार्य किया है।

इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसस्करण डॉक्टर आर के तोमर, उप निदेशक उद्यान अयोध्या मंडल गीता त्रिवेदी, जिला उद्यान अधिकारी संजय कुमार रस्तोगी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat