भारत के प्रथम CDS जनरल विपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर बेंथनी चर्च में प्रार्थना की गई

जिसमें सैकड़ो नागरिकों ने नम आँखों से चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने जनरल को अंतिम विदाई दी


स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। भारत के प्रथम व वर्तमान CDS जनरल विपिन रावत की अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के समाचार से जहां पूरा देश स्तब्ध व दुखी है वही अपने सेनानायक को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी पूरे देश मे जारी है।इसी क्रम में बेंथनी चर्च के पास्टर के.बी सिंह के नेतृत्व में पास्टर के.बी सिंह ने प्रार्थना की और सभा का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो नागरिकों ने नम आँखों से चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने जनरल को अंतिम विदाई दी।

 बेंथनी चर्च के पास्टर के.बी सिंह ने बताया CDS विपिन रावत जी का निधन स्तब्ध करने वाला है एवम देश के लिए ये एक बड़ा आघात है क्योंकि सैन्य आधुनिकीकरण में उनका योगदान सराहनीय है उनके द्वारा दी गई बेमिसाल सेवाओं को सदा याद रखा जाएगा। उनका बेमिसाल अनुभव व देश के प्रति कर्तव्यपरायणता युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

About The Author: Swatantra Prabhat