बैठक कर हिंदू युवावाहिनी संगठन ने जयंती पर नेता जी को किया याद ।

बैठक कर हिंदू युवावाहिनी संगठन ने जयंती पर नेता जी को किया याद ।

बैठक कर हिंदू युवावाहिनी संगठन ने जयंती पर नेता जी को किया याद । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई, भदोही । आज शनीवार को क्षेत्र के उगापुर में हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के पदाधिकारीयों ने बैकठ कर संगठन को मजबूत पर जोर देते हुए स्वतंत्रता सेनानी के सेनानायक सुभाष चन्द्र की जयंती पर उन्हें याद

बैठक कर हिंदू युवावाहिनी संगठन ने जयंती पर नेता जी को किया याद ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई, भदोही ।

आज शनीवार को क्षेत्र के उगापुर में हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के पदाधिकारीयों ने बैकठ कर संगठन को मजबूत पर जोर देते हुए स्वतंत्रता सेनानी के सेनानायक सुभाष चन्द्र की जयंती पर उन्हें याद किया।इस अवसर पर जिला संयोजक ऋषि शुक्ला ने कहा कि नेता जी का व्यक्तिगत अद्भभुत था।

उन्होंने राष्ट्रहित में सदैव संघर्ष करते हुए आजाद हिंद फौज के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत को कड़ी चुनौती दी। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अभी तक उनके मृत्यु के रहस्यों से पर्दा नहीं हटा पाए। कहा कि नेताजी का नारा रहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और देश के लिए प्रेरणा की आहुति देने का उनका यह आह्वान स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्राणवाद साबित हुआ।

बस्ती के अस्पताल में जन्मा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नवजात, डॉक्टरों ने शुरू की गहन जांच Read More बस्ती के अस्पताल में जन्मा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नवजात, डॉक्टरों ने शुरू की गहन जांच

उन्होंने आह्वान किया कि असली आज़ादी हमें तब मिलेगी जब हम नेता जी के बताए रास्ते पर चलते हुए भारत को पूर्णरूपेण भ्रष्टाचार, गरीबी, अशिक्षा जैसे दुश्मनों से मुक्त करा पायेंगे।इस मौके पर सभी कार्यकर्ता बन्धु एक दुसरे को मीठा खिलाकर शुभकामनाएं दिये।

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओ संग किसी भी तरह का अभद्र अव्यवहार का बर्दाश नही किया जायेगा।बैठक में जिला प्रभारी सौरभ मिश्रा ,शेरा गुप्ता, सोहन गुप्ता, निहाल गुप्ता,मोहित जायसवाल, (कट्टा गुरू) सौरभ, रिषभ, हिमांशु गुप्ता,शनि शर्मा,प्रकाश,विशाल, गोलू आदि मौजूद रहे।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel