पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाना युवक को पड़ा भारी पहली पत्नी थाने पहुंच दी तहरीर ।
दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी ने किया हंगामा । पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाना युवक को पड़ा भारी दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी ने किया हंगामा । पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाना युवक को पड़ा भारी पहली पत्नी थाने पहुंच दी तहरीर । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही
दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी ने किया हंगामा ।
पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाना युवक को पड़ा भारी
दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी ने किया हंगामा ।
पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाना युवक को पड़ा भारी पहली पत्नी थाने पहुंच दी तहरीर ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।चौरी भदोही । चौरी थाना क्षेत्र के मनापुर गांव निवासी सनी बिंद जो बांबे रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, उसने अपनी पहली पत्नी रामप्यारी देवी को छोड़कर दूसरी शादी रचा ली जिसकी जानकारी होते ही रामप्यारी देवी आग बबूला हो गई पहले अपने बच्चों के साथ ससुराल पहुंची । और वहाँ पर काफी उत्पात मचाया। इसके बाद वह चौरी थाने पहुंच पति सास ससुर समेत 8 लोगों के खिलाफ तहरीर दी । बताया जाता है कि 2010 में सनी की शादी रामप्यारी से हुई थी दोनों से दो लड़की और एक लड़का भी है इस बीच सनी बांबे में किसी औरत से शादी रचा लिया जानकारी मिलते ही पहली पत्नी आग बबूला हो बवाल करने लगी थाने पहुंच पति सास ससुर देवर ननंद समेत आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
पहली पत्नी थाने पहुंच दी तहरीर ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
चौरी थाना क्षेत्र के मनापुर गांव निवासी सनी बिंद जो बांबे रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, उसने अपनी पहली पत्नी रामप्यारी देवी को छोड़कर दूसरी शादी रचा ली जिसकी जानकारी होते ही रामप्यारी देवी आग बबूला हो गई
पहले अपने बच्चों के साथ ससुराल पहुंची । और वहाँ पर काफी उत्पात मचाया। इसके बाद वह चौरी थाने पहुंच पति सास ससुर समेत 8 लोगों के खिलाफ तहरीर दी । बताया जाता है कि 2010 में सनी की शादी रामप्यारी से हुई थी
दोनों से दो लड़की और एक लड़का भी है इस बीच सनी बांबे में किसी औरत से शादी रचा लिया जानकारी मिलते ही पहली पत्नी आग बबूला हो बवाल करने लगी थाने पहुंच पति सास ससुर देवर ननंद समेत आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Comment List