आफत की बारिश: शहर से लेकर गांवों तक लगा पानी ही पानी फसलों को हुआ नुकसान

स्वतंत्र प्रभात देवरिया- जिले के सभी क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बरसात लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। शहर से लेकर गांव तक जलमग्न हो गए हैं। यही नहीं पूरे जिले की बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। दर्जनों जगह फाल्ट हो गए हैं तो कुछ उपकेंद्रों में पानी घुसने से

स्वतंत्र प्रभात

देवरिया- जिले के सभी क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बरसात लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। शहर से लेकर गांव तक जलमग्न हो गए हैं। यही नहीं पूरे जिले की बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। दर्जनों जगह फाल्ट हो गए हैं तो कुछ उपकेंद्रों में पानी घुसने से आपूर्ति ठप हो गई है। जिला अस्पताल परिसर भी पानी से पूरी तरह लबालब हो गया है।

बरसात के चलते शहर की अधिकांश दुकानों का शटर नहीं उठा है और बंदी जैसे हालात हैं। यही नहीं धान व सब्जी की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। मंगलवार की आधी रात से शुरू हुई बुधवार को पूरे दिन व रात भर होती रही। यही नहीं गुरुवार की सुबह भी जमकर मूसलाधार बारिश हुई। लगातार बरसात के चलते शहर के लगभग सभी मोहल्ले व कार्यालय जलजमाव की चपेट में आ गए हैं।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel