ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ती धजिया बीमारियों को दे रहे दावत

ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ती धजिया बीमारियों को दे रहे दावत। स्वतंत्र प्रभात कोराँव प्रयागराज ।कोराँव विकास क्षेत्र ग्रामपचायत किहुनी कला अधिकारी निकले नदारद नहीं लग पा रहे सफाई कर्मियों पर शिकंजा जिससे कई ग्राम पंचायतों में कूड़े का अंबार लगा है नालियों कूड़े एवं गंदगी से नालियां पटी हैं जिससे पानी का

ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ती धजिया बीमारियों को दे रहे दावत।   स्वतंत्र प्रभात

कोराँव प्रयागराज ।
कोराँव  विकास क्षेत्र  ग्रामपचायत किहुनी कला अधिकारी निकले नदारद नहीं लग पा रहे सफाई कर्मियों पर शिकंजा जिससे कई ग्राम पंचायतों में कूड़े का अंबार लगा है नालियों कूड़े एवं गंदगी से नालियां पटी हैं जिससे पानी का निकास मार्ग बंद हो गए हैं जो भारी बीमारियों को दावत दे रहे है।
 सफाई कर्मी महीने की आखिरी तारीख को   तनख्वाह के लिए बैंक में लाइन लगाने पहुंच जाते हैं गांव में नियुक्त होने के बावजूद भी गांव में कभी देखा ही नहीं जाता। गांव गलियों से लेकर विद्यालय के आसपास गंदगी का भंडार लगा हुआ है खंड विकास अधिकारी कोराँव के द्वारा सफाई कर्मियों को घोर लापरवाही पर कभी भी नहीं कारवाही की जाती।

कोरांव प्रयागराज रिपोर्टर इंद्रेश कुमार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel