जिलाधिकारी ने पोषण माह का किया शुभारम्भ

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने सोमवार को ग्रामसभा बड़नपुर के पंचायत भवन में फीता काटकार पोषण माह का शुभारम्भ किया। पोषण माह की शुरूआत करते हुये जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर कुपोषण से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु अभिभावकों को भी जानकारी दी जाये।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने सोमवार को ग्रामसभा बड़नपुर के पंचायत भवन में फीता काटकार पोषण माह का शुभारम्भ किया। पोषण माह की शुरूआत करते हुये जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर कुपोषण से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु अभिभावकों को भी जानकारी दी जाये। बाल विकास विभाग द्वारा वितरित किये जाने वाले पोषाहार को आंगनबाड़ी व सहायिका इस रूप में तैयार करें कि बच्चे उसे रूचि के साथ खा सके और कुपोषित बच्चों के अभिभावकों की काउसलिंग की जाये ताकि बच्चों में साफ-सफाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होती रहे। उन्होने कहा कि पोषण वाटिका में फलदार एवं सहिजन के पौधे रोपित किये जाये और 15 दिवस बाद पुनः इस केन्द्र का मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाये, आशा करते है कि जिन बच्चों का वजन आज कम था उन बच्चों के वजन  में 15 दिवस के बाद वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने ग्रामसभा बड़नपुर के पोषण वाटिका में अमरूद और तुलसी के पौधों को रोपित भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी भी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel