बी• एस •एन •एल •नेटवर्क लो हो जाने से उपभोक्ता परेशान ।

बी• एस •एन •एल •नेटवर्क लो हो जाने से उपभोक्ता परेशान । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) लालानगर,गोपीगंज, भदोही। कोतवाली क्षेत्र के लाला नगर, अमवा, गोपुर तथा गोपीगंज नगर के अन्य क्षेत्रों में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा लगाया गया नेटवर्क क्षमता लो हो जाने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा

बी• एस •एन •एल •नेटवर्क लो हो जाने से उपभोक्ता परेशान ।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

लालानगर,गोपीगंज, भदोही।

कोतवाली क्षेत्र के लाला नगर, अमवा, गोपुर तथा गोपीगंज नगर के अन्य क्षेत्रों में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा लगाया गया नेटवर्क क्षमता लो हो जाने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

बता दें कि बीएसएनल जो कि भारत सरकार  का अंग होने के बावजूद नेटवर्क क्षमता लो के बराबर हैं और आए दिन नेटवर्क प्रॉब्लम बना रहता है मालूम हो कि लाइट के रहने पर ही बीएसएनल का नेटवर्क मोबाइल में स्थिर रहता है लेकिन लाइट के कट जाने के  पश्चात नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है ।

जहां लगातार दो से तीन दिन तक नेटवर्क गायब ही दिखते हैं जिससे तंग आकर  बीएसएनल  नेटवर्क का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का कहना है कि उच्च अधिकारी अपना ध्यान आकृष्ट जल्द से जल्द करें अगर ऐसा ही नेटवर्क रहा तो मजबूरी में उपभोक्ताओं को दूसरे कंपनी के नेटवर्क से जुड़ना पड़ सकता है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel