बिजली विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन की चपेट में आकर छात्र की मौत

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। ग्यारह हजार विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक एनसीसी कैडेट की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विजयखेड़ा गाँव निवासी गिरिजाशंकर पिछले ग्यारह वर्षों से कालीमिट्टी चैराहे पर अपना घर बनाकर रह

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। ग्यारह हजार विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक एनसीसी कैडेट की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विजयखेड़ा गाँव निवासी गिरिजाशंकर पिछले ग्यारह वर्षों से कालीमिट्टी चैराहे पर अपना घर बनाकर रह रहे हैं। यहीं पर वह व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। आज दोपहर बाद उसका पुत्र शिवम गुप्ता 20 वर्ष घर की खिड़की में एल्यूमीनियम की ग्रिल का फ्रेम लगवाने के लिए एल्यूमीनियम की फन्टी से नाप कर रहा था

तभी घर के सामने से निकली ग्यारह हजार की लाइन से फन्टी चिपकने से करेन्ट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक सफीपुर स्थित महात्मा गांधी इण्टर कालेज में इण्टरमीडिएट का छात्र था। यहीं से वह एनसीसी कर रहा था। मृतक के पिता ने बताया कि तीन बेटों में वह दूसरे नम्बर का था, वह बहुत होनहार था। पिता की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। ग्राम प्रधान छत्रपाल ने बताया विद्युत विभाग से काई बार गुजरिश की जा चुकी है कि यह लाईन यहाँ से हटवाकर अन्यत्र की जाये परन्तु विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज यह घटना हो गयी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel