
कोरोना योद्धा की मौत पर प्रसपा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। शहर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री और कोरोना योद्धा कामिनी निगम के कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के अभाव में हुई मृत्यु से आहत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला प्रभारी हरिशंकर यादव व जिलाध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। शहर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री और कोरोना योद्धा कामिनी निगम के कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के अभाव में हुई मृत्यु से आहत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला प्रभारी हरिशंकर यादव व जिलाध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा।
-
कोरोना योद्धा की मौत पर प्रसपा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री की मृत्यु कोरोना से बचाव के सरकार के प्रयासों की पोल खोल रहा है। कार्यकर्ताओं ने इलाज के आभाव में कार्यकत्री की मृत्यु होने के कारण उचित मुआवजे की मांग भी की। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने
मुख्यमंत्री से इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप की मांग के साथ मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र यादव, जिला महासचिव आलोक निगम, केके लोधी, रश्मि सिंह, राजेन्द्र बाजपेई, यतीन्द्र शुक्ला, ऋतुराज सिंह, रजनीश चन्देल, गोविन्द भदौरिया, राजू यादव, अजीत रावत एवं उमेश यादव आदि रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List