गौशाला की लापरवाही से मौत के मुंह में जा रहे गोवंश
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भले ही गाय प्रेम में जी भरकर बजट लुटा रहे हों लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़को के किनारे एक्सीडेंट और गाय लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही है। बेजुबान गायों को गौशाला में नोच-नोच पशु-पक्षी अपनी भूख मिटा रहे
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भले ही गाय प्रेम में जी भरकर बजट लुटा रहे हों लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़को के किनारे एक्सीडेंट और गाय लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही है। बेजुबान गायों को गौशाला में नोच-नोच पशु-पक्षी अपनी भूख मिटा रहे हैं। यहां गायों को चील कौवे और कुत्ते खा रहे हैं। गौशालाओं की इस बदतर हालात पर सरकारी कारिंदे मौन हैं और जुबान बंद है। लोग दावा कर रहे हैं इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी गौशालाओं का यही हाल है।उन्नाव के पीडी नगर की गौशाला में जो नजारा है उसे देखर किसी भी पशु प्रेमी का दिल दहल उठेगा। यहां प्रशासन की लापरवाही के चलते भूख और प्यास से तड़प-तड़पकर बेजुबान गाय दम तोड़ रही है। लापरवाही की हद तो तब पार हो रही है जब गाय को चील कौवे और कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं लेकिन किसी भी अधिकारी का अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। गौशाला में भूख प्यास से परेशान बेजुबान तड़प-तड़पकर मौत को गले लगा रही। इन बेजुबान गायो को देखकर शैतान का भी कलेजा कांप जाए लेकिन गौशाला का ठेका लेने वाले व्यक्ति का कलेजा नहीं कांप रहा है। पहले भी इस गौशाला के बाहर कई गायों की मौत हो चुकी है। लापरवाही के चलते मृत गाय के शरीर को चील कौवे व कुत्ते खा रहे हैं। क्या सीएम योगी ने आपने इन बेजुवानों का पालन करने का जिम्मा कागजों पर ही कर डाला है। या अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार नही हैं। अधिकतर गोशालाओं में लापरवाही के चलते गाये मौत के मुंह में समां रही हैं क्योंकि इनको चारे की कोई व्यवस्था नहीं है। भीषण गर्मी में भी यहां गये खुले में रहती हैं। और पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। धूप ज्यादा पड़ रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें

Comment List