NO_FEES की हिन्दू जागरण की मुहिम से जुड़ने के लिये चलाया हस्ताक्षर अभियान

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:- उन्नाव – हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में मंच द्वारा NO_SCHOOL-NO_FEES की मुहिम से जुड़ने के लिए पीडी नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे सैकड़ो अभिवावकों द्वारा हस्ताक्षर कर उत्तर प्रदेश सरकार व निजी स्कूलो से कोरोना महामारी संकट काल के दौरान स्कूल बंद

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:- उन्नाव –

हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में मंच द्वारा NO_SCHOOL-NO_FEES की मुहिम से जुड़ने के लिए पीडी नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे सैकड़ो अभिवावकों द्वारा हस्ताक्षर कर उत्तर प्रदेश सरकार व निजी स्कूलो से कोरोना महामारी संकट काल के दौरान स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस माफ़ करने की मांग की गयी वही अभिभावकों द्वारा बताया गया कि सभी स्कूल सभी मदों (जैसे की वाटर चार्जेज ,कंप्यूटर फीस ,बिल्डिंग मेंटीनेंस ,वाहन शुल्क इत्यादि फीस वसूलने का दबाव बना रहे है व स्कूल से निकालने व ग्रुप से बाहर करने की धमकी भी दे रहे कई स्कूल कई बच्चो को निकाल भी चुके है I

द्विवेदी ने बताया कि हिन्दू जागरण की #NO_SCHOOL-NO_FEES की मुहिम से को लगातार समर्थन मिल रहा है और जिसमे कई विद्यालयों द्वारा इस मुहिम को समर्थन देते फीस माफ़ कर रहे है और आज भी शहर के सिटी कान्वेंट स्कूल ईदगाह उन्नाव के प्रबंधक शफीक अहमद जी द्वारा जब तक स्कूल बंद रहेंगे तब तक की फीस माफ़ की गयी जिसका घोषणा पत्र मुझे दिया गया है Iउन्होंने सिटी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक शफीक अहमद का आभार व्यक्त करते हुये

उत्तर प्रदेश सरकार से स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस माफ करने व सरकार व प्रसासन के निर्देशों के बाद भी कि ट्यूशन फीस के आलावा कोई चार्जेज स्कूलो द्वारा नही लिये जायेंगे फिर भी सभी विद्यालय सभी मदों के साथ पूरी फीस ले रहे है ऐसे में अभिभावक व बच्चे सभी परेसान है सभी की पीड़ा को समझते हुए संम्बधित स्कूलो पर कार्यवाही की मांग की Iइस इस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,उपाध्यक्ष शिवम आजाद ,उमा शुक्ला ,सरिता मिश्रा ,रागिनी निगम अनामिका सिंह ,अर्चना सेंगर ,सरिता सिंह ,साधना दीक्षित ,स्वेता शुक्ला ,राम लली ,रंजना यादव सहित हस्ताक्षर कर अभिभावकों से से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की गयी I

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।