
देवदूत बन पीआरवी ने बेहोश पड़े राहगीर को अस्पताल पहुंचाया
गौरीगंज (अमेठी)। पीआरवी 2799 बेस स्टेशन थाना गौरीगंज अपने रूट चार्ट के मुताबिक भ्रमणशील थी कि रायबरेली रोड जोधा ढ़ाबा से 200 मीटर पहले गौरीगंज की तरफ सड़क पर गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला । पीआरवी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल को ईलाज हेतु
गौरीगंज (अमेठी)। पीआरवी 2799 बेस स्टेशन थाना गौरीगंज अपने रूट चार्ट के मुताबिक भ्रमणशील थी कि रायबरेली रोड जोधा ढ़ाबा से 200 मीटर पहले गौरीगंज की तरफ सड़क पर गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला ।
पीआरवी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय गौरीगंज ले जाया गया । इलाज के उपरान्त पूछने पर बतया कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था जिससे मैं घायल हो गया था, अपना नाम विनोद सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह नि0 कालिकन थाना संग्रामपुर बताया ।
जिसकी सूचना पीआरवी 2775 के माध्यम से उसके घर वालों को बतायी गयी ।पीआरवी 2799 स्टॉफ में का0 ओमप्रकाश व हो0 गा/चा0 पवन कुमार शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List