
सड़क बनी तालाब
नसीर ख़ान औरास ब्लॉक के, औरास से रहीमाबाद जाने वाली सड़क जो की जो कि उन्नाव और लखनऊ जनपद को जोड़ती है। आज बारिश की वजह से सड़क, सड़क नहीं बल्कि तालाब में तब्दील हो गई । काफी समय से इसमें गड्ढे है जिसकी सूचना भी उक्त आधिकारियों व राजनेताओं को भी अवगत कराई जा
नसीर ख़ान
औरास ब्लॉक के, औरास से रहीमाबाद जाने वाली सड़क जो की जो कि उन्नाव और लखनऊ जनपद को जोड़ती है। आज बारिश की वजह से सड़क, सड़क नहीं बल्कि तालाब में तब्दील हो गई । काफी समय से इसमें गड्ढे है जिसकी सूचना भी उक्त आधिकारियों व राजनेताओं को भी अवगत कराई जा चुकी हैं
-
सड़क बनी तलाब
परन्तु अभी तक कोई ढोस कदम नहीं उठाए गए। आज ग्राम टिकरा सामद में पहले सुबह 8:00 बजे ही एक लकड़ियों से भरा ट्रक गड्ढे में फस गया जो कि काफी समय पूर्व जैसे तैसे निकला गया , अब वहीं पर पुनः ईटो से भरा ट्रैक्टर ट्राली आ फसी जो कि अभी भी नहीं निकली, क्योंकि सड़क में गड्ढे लगभग 5 से 6 फिट गहरे है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List