गांव गांव जाकर लोगो को वितरित किया गया मास्क, साबुन

गांव गांव जाकर लोगो को वितरित किया गया मास्क, साबुन

गांव गांव जाकर लोगो को वितरित किया गया मास्क साबुन स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर गांव गांव जाकर लोगो को वितरित किया गया मास्क , साबुन,आदिकन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विगत कई दिनों से चल मिशन में लोगों को गांव-गांव जाकर मदद एवं राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है इसी क्रम में बिगहिया ग्राम सभा में

गांव गांव जाकर लोगो को वितरित किया गया मास्क साबुन

स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर गांव गांव जाकर लोगो को वितरित किया गया मास्क , साबुन,आदि
कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विगत कई दिनों से चल मिशन में लोगों को गांव-गांव जाकर मदद एवं राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है इसी क्रम में बिगहिया ग्राम सभा में कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट का कैंप लगाकर लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया गया एवं लोगों को साबुन मास्क मंजन आदि राहत की सामग्री जरूरी सामानों को वितरित किया गया एवं इस महामारी के बारे में लोगों को बताया गया

उनको इसके बारे में सावधान किया गया कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक कलाधर पटेल ने लोगों को अधिक जानकारी दी एवं लोगों को उससे सतर्क रहने की सलाह दी कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल पटेल जी ट्रस्ट के सचिव रश्मि पटेल जी ट्रस्ट के कार्यकर्ता छात्र नेता सम्राट सचिन सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान को सफल बनाया गया

जिसमें छात्र नेता सम्राट सचिन सिंह ने लोगों को ट्रस्ट की ओर से निरंतर मदद करने का आश्वासन दिया इस महामारी में ट्रस्ट की सचिव रश्मि पटेल ने गांव-गांव जाकर लोगों की मदद कर रही हैं कई गांव में लगे इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपना परीक्षण करवाया एवं राहत की सामग्री को वितरित किया गया

जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे छात्र नेता सम्राट सचिन सिंह , शिवकरण , रोहित, अभिजीत , लक्ष्मी , अमर , अतुल, गीता , शेखर पटेल , सुनील , चंद्रशेखर सिंह (मां गंगा गेस्ट हाउस के संरक्षक) आदि लोग उपस्थित रहे एवं इस विषय पर छात्र नेता सम्राट सचिन ने लोगों से अपील किया कि आप लोग घर में ही रहें एवं घर में रहकर सरकार की मदद एवं देश हित के लिए कार्य करें |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel