
शिक्षा लोगों में समानता पैदा करती है- जिला प्रवक्ता
उरई। सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रयास कर रही हैं ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके बावजूद इसके समाजसेवी संगठनों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह भी शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करें। यह बात राष्ट्रीय एकता मिशन के जिला प्रवक्ता जावेद अंसारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय वजीदा में
उरई। सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रयास कर रही हैं ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके बावजूद इसके समाजसेवी संगठनों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह भी शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करें। यह बात राष्ट्रीय एकता मिशन के जिला प्रवक्ता जावेद अंसारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय वजीदा में बच्चों को कॉपी, पैन वितरण करते हुए कही। जिला प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा लोगों में समानता का भाव पैदा करती है जिसके आधार पर व्यक्ति समाज और राष्ट्र के लिए अहम योगदान दे सकता है।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. स्वयं प्रभा दुबे ने कहा कि समाज में बदलाव शिक्षा के माध्यम से ही संभव है शिक्षा लोगों का मौलिक अधिकार है इसे सभी को मिलना चाहिए। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जय नारायण चनसोलिया ने लोगों से अपील की कि वह शिक्षा के लिए भागीरथी प्रयास करें। तदुपरांत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
जिसमें उपस्थित जनों ने भाग लिया। इस मौके पर उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक आरिफ खान, समाज सेवी आसिफ सिद्दीकी एवं विद्यालय स्टाफ ने शिक्षा संबंधी विचार रखे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List