BEO के नेतृत्व में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

BEO के नेतृत्व में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को किया गया पुरस्कृत लहरपुर सीतापुर राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहरपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार सिंह लहरपुर के निर्देशन में कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । विभागीय आदेशों के क्रम में छात्र- छात्रओं के समुचित विकास के दृष्टिगत को देखते हुए एक

पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को किया गया  पुरस्कृत


लहरपुर सीतापुर राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहरपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार सिंह लहरपुर के निर्देशन में कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । विभागीय आदेशों के क्रम में छात्र- छात्रओं के समुचित विकास के दृष्टिगत को देखते हुए एक कार्यक्रम नितिन त्रिवेदी सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विधालय मोहम्मदीपुर  व सुरेंद्र कुमार सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवागाव नेवादा के कक्ष निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में प्रतियोगिता कराई गई ।

जिसमें  कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया । जिसमें से मुख्य रूप से कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मज्जिदिया ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिंगुरापुर ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहरपुर , पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताहपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मकनपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर ने प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज कराई जिसमे विकास क्षेत्र में विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विज्ञान विषय मे लघुउत्तरीय ,विकल्पीय प्रश्नों को सम्मलित किया गया ।

प्रतियोगिता में बच्चों से निंबन्ध लेखन , विज्ञान , गणित , चित्र कला संबंधी प्रश्नों को पूछा गया । जिसमे से पूनम कक्षा 8 डिंगुरापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। इरम खातून कक्षा 8 लहरपुर दिव्तीय स्थान, खादिजा खातून कक्षा 8 महजिदया तृतीय स्थान ,शीबा बनो कक्षा 8 लहरपुर सांत्वना परुस्कार सानिया बानो कक्षा 6 मस्जिदया सांत्वना पुरस्कार ।

सभी प्रतियोगिता मुशीर अहमद AT यूपीएस डिंगुरापुर ,प्रमोद कुमार वर्मा यूपीएस मस्जिदया व गगन पांडेय सहायक अध्यापक K यूपीएस लहरपुर के कक्षनिरीक्षण में सम्पन्न कराई गई । व बच्चों को पुरुस्कार से नवाज़ा गया।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel