
यूपी के 144 न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति
इस दौरान सीजेएम हरेंद्र नाथ समेत संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे
स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में तैनात 144 न्यायिक अधिकारियों की पदोन्नति की गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग ने अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक पदोन्नति के लिए न्यायिक अफसरों का 11 जून 2022 को टेस्ट हुआ था।उसका परिणाम आने के बाद मुख्य व अपर न्यायिक मजिस्ट्रेटों की अपर जिला न्यायाधीश पद पर पदोन्नति की गई है। जल्दी ही इन अफसरों की नई जगह तैनाती की संभावना है। जनपद न्यायालय के नए जिला जज संतोष राय का अधिवक्ताओं ने संघ भवन में माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर स्वागत किया।अपने संबोधन में जिला जज ने कहा कि वह सभी समस्याओं का ईमानदारी से निराकरण करेंगे। स्वागत समारोह में अध्यक्ष गिरीश तिवारी, मंत्री विद्यावारिधि मिश्र, संयुक्त मंत्री रेवती रमण त्रिपाठी ने स्मृति चिह्न देकर जिला जज का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि व श्रीप्रकाश शुक्ल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सीजेएम हरेंद्र नाथ समेत संघ के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List