ग्रामीण विकास सेवा समिति को किया गया सम्मानित

ग्रामीण विकास सेवा समिति को किया गया सम्मानित

ग्रामीण विकास सेवा समिति को किया गया सम्मानित


स्वतंत्र प्रभात -

केंदीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की नोडल अजेंसी चाइल्ड लाइन इंडियन फ़ाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 का संचालन जनपद बलरामपुर में किया जा रहा है | चाइल्ड लाइन के को-आर्डिनेटर ने बताया कि चाइल्ड लाइन 0-18 वर्ष के जरूरत मंद बच्चों की मदद करता है | चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के माध्यम से बाल श्रम, बाल विवाह, गुमसुदा, बेघर, छोड़े हुये, घर से भागे हुये आदि जरूरत मंद बच्चों की मदद के लिए 24x7 संचालित है |

बाल कल्याण समिति, बलरामपुर के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार गुप्ता जी ने चाइल्ड लाइन की सेवाओं को आमजन मानस तक पहुचने के लिए और अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए | बल कनयन समिति के सदस्यों द्वारा चाइल्ड लाइन टीम के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि जब से बलरामपुर में चाइल्ड लाइन संचालित है तब से बच्चों की केस की संख्या में बढ़ोत्तरी आई है और जरूरतमन्द बच्चों की सही से मदद हो रही है

उन्होने यह भी कहा कि चाइल्ड लाइन बाल कल्याण समिति की आँख है | ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन के सकारात्मक कार्य के लिए न्याय पीठ बाल कल्याण समिति, बलरामपुर द्वारा सराहना की एवं संस्था को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | इन दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य राकेश कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका श्रीवास्तवा, श्रीमती कविता त्रिपाठी एवं सुश्री ज्योत्सना कुमारी तथा चाइल्ड लाइन बलरामपुर के समन्वयक जे एन सिंह, टीम सदस्य प्रिंस कुमार यादव, वंदना कश्यप, मनीषा एवं रमेश कुमार उपस्थित रहे |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel