मण्डलायुक्त ने पानी टंकी का निरीक्षण कर अधिकारियो को दिए निर्देश

विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह उदयवीर सिंह यादव जेइ मनरेगा व थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह मेजा जगदीश कुमार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सिरसा एसाई अमृत जायसवाल और ग्राम प्रधान सुरेश यादव सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे।


स्वतंत्र प्रभात 

मेजा प्रयागराज  तहसील मेजा अन्तर्गत उपरौड़ा गांव में मण्डलायुक्त ने शासन के दिशा निर्देश पर पानी टंकी का निरीक्षण किया।और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को मेजा तहसील के उपरौड़ा गांव में तीन वर्ष पूर्व में करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई पानी टंकी का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जल निगम के अधिकारी को समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनेऐ विभागीय अधिकारियों से टंकी में आने वाले पानी के बारे में जानकारी ली। और जहां जहां पाइप लाइन बिछाई गई थी वहां खुदवाकर चेकिंग करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

साथ ही सप्लाई लाइन को दुरुस्त कर गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में छम्य नहीं होगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय तहसीलदार मेजा गजराज सिंह यादव खण्ड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह उदयवीर सिंह यादव जेइ मनरेगा व थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह मेजा जगदीश कुमार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सिरसा एसाई अमृत जायसवाल और ग्राम प्रधान सुरेश यादव सहित कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat