छः माह के बाद भी भुगतान नहीं हुए किसानों के धान के पैसे, किसानों में बढ़ रहा है आक्रोश

छः माह के बाद भी भुगतान नहीं हुए किसानों के धान के पैसे, किसानों में बढ़ रहा है आक्रोश

छः माह के बाद भी भुगतान नहीं हुए किसानों के धान के पैसे, किसानों में बढ़ रहा है आक्रोश


स्वतंत्र प्रभात-

भवनाथपुर, झारखण्ड

भवनाथपुर के किसानों का सरकार के पैक्स के माध्यम से खरीदे गए धान किसानों का पैसा छह माह बाद भी भुगतान नही होने से काफी आक्रोश है ।सोमवार को पूर्व बिस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह से मिलकर किसानों ने एक सप्ताह के अंदर मंत्री मिथलेश ठाकुर से  बकाया पैसा भुगतान कराने की मांग किया है ।किसान किसान  सुशील राउत, सुनील राउत, लालमन सिंह, दिनेश कुमारराउत, विजय राउत सहित लोंगो ने बताया कि पैक्स के माध्यम से बीते दिसम्बर माह से अप्रैल माह तक किसान का धान खरीदी की गई ।जिसमें एक माह के अंदर किसानों का पैसा का भुगतान करना था जिसमे एमएसपी मद का 19रु 40 पैसा में मात्र 9रु 70 पैसा का ही भुगतान किया गया साथ ही

एक रु दस पैसा बोनस का भी बकाया है ।किसानों ने ने कहा कि बाल बच्चोकी पढ़ाई शादी विवाह सहित अन्य आवश्यक कार्य पैसा की बिना बाधित हो गया ।अब एक सप्ताह में बरसात के बाद किसानों को खेती के लिए  धान बीज सहित अन्य आवश्यक खर्च है अगर एक सप्ताह के अंदर किसानों का बकाया भुगतान नही हुआ तो  आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।बताते चले कि भवनाथपुर प्रखंड के अंतर्गत तीन पैक्स केंद्रों में लगभग तीन सौ किसानों का 20हजार किंवटल धान की खरीदी की गई है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024