जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न ,जनपद में सड़क निर्माण/मरम्मत,गेेस्ट हाउस की मरम्मत की कार्ययोजना को लेकर विशेष चर्चा

जिले के प्रमुख स्थानों पर बनेंगे हेलीपैड- जिलाधिकारी

जिला मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न  ,जनपद में सड़क निर्माण/मरम्मत,गेेस्ट हाउस की मरम्मत की कार्ययोजना को लेकर विशेष चर्चा

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- 

जिले के जिला मुख्यालय स्थित क्लेक्ट्रेट के विशिष्ट कक्ष में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग की कार्ययोजना बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, विधायक सदर के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

इस दौरान सर्किट हाउस में कर्मचारी के रूकने हेतु आवास की सुविधा व सर्किट हाउस के बाउण्ड्रीवाल व रंगाई-पोताई, शिवद्वार मंदिर के पास ठहरने की व्यवस्था, घोरावल में हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि का चिन्हीकरण, पटवध बसुवारी मार्ग सहित कुड़ारी मंदिर के पास हो रहे कटान को रोकने हेतु कार्ययोजना व जनपद में पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग व सिंचाई विभाग के डाक बंगले की मरम्मत व सौन्दर्यीकरण के कार्य करने के साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण/मरम्मत सम्बन्धी कार्ययोजना बनाये जाने पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।

Maharajganj : भ्रष्टाचार में लिप्त उत्तरप्रदेश का दरोगा मोहम्मद अशरफ खान रंगे हाथ गिरफ्तार ,सदर कोतवाली महराजगंज में थी तैनाती , Read More Maharajganj : भ्रष्टाचार में लिप्त उत्तरप्रदेश का दरोगा मोहम्मद अशरफ खान रंगे हाथ गिरफ्तार ,सदर कोतवाली महराजगंज में थी तैनाती ,

इस दौरान राबर्ट्सगंज में बाईपास निर्माण पर चर्चा की गयी, जिस पर जनप्रतिनिधिगण ने सहमति व्यक्त की, की राबर्ट्सगंज में बाईपास का निर्माण होना अति आवश्यक है। इस दौरान बरसात के दिनों में जिन क्षेत्रों मे अधिक पानी भर जाते हैं और नदियों से कटाव की संभावना अधिक रहती है, उन क्षेत्रों में नियंत्रण हेतु प्रस्ताव बनाने हेतु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया।

सी0एम0 डैसबोर्ड की रैंकिंग में जनपद सोनभद्र को प्रदेश में मिला चौथा स्थान, जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई Read More सी0एम0 डैसबोर्ड की रैंकिंग में जनपद सोनभद्र को प्रदेश में मिला चौथा स्थान, जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दी बधाई

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जनपद में प्रमुख स्थानों पर हेलीपैड बनाये जाये, जिससे कि वी0वी0आई0पी0 भ्रमण के दौरान नये हेलीपैड बनाने की आवश्यकता न पड़ें, इसलिए जनपद के प्रमुख स्थानों को चिन्हित करके हेलीपैड बनाने की कार्ययोजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण द्वारा जो भी सुझाव व प्रस्ताव दिये गये हैं, उनका अनुपालन करते हुए कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जायेगा।

विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार में चयन के बाद नाम हटाने पर बवाल, प्रशासनिक लापरवाही उजागर , सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दी प्रोत्साहन राशि Read More विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार में चयन के बाद नाम हटाने पर बवाल, प्रशासनिक लापरवाही उजागर , सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दी प्रोत्साहन राशि

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel