बेकाबू हाइड्रा की टक्कर से ई रिक्शा चालक और सड़क किनारे बैठी दो महिलाएं घायल 

बेकाबू हाइड्रा की टक्कर से ई रिक्शा चालक और सड़क किनारे बैठी दो महिलाएं घायल 

लालगंज (रायबरेली)। नगर के डलमऊ रोड मनोज धर्म कांटा के निकट शुक्रवार को तेज रफ्तार बेकाबू हाइड्रा ने सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टक्कर के बाद पास की गुमटी से जा टकराया जहां बैठकर धूप सेक रही दो बुजुर्ग महिलाएं हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
 
वहां मौजूद राज्यों ने फौरन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल कर दिया। कस्बे के संत नगर मोहल्ला निवासी श्याम बाबू ई-रिक्शा लेकर सड़क किनारे खड़े होकर सवारियों का इंतजार कर रहे थे।
 
तभी डलमऊ की तरफ जा रहे बेकाबू हाइड्रा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्ती की ई रिक्शा का अगला हिस्सा मुड़कर पिछले हिस्से में जाकर चिपक गया और जोर का धक्का लगने के कारण पास में ही बेंच में बैठकर धूप सेक रही मोहल्ले की शीला व रानी यादव चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चिक पुकार मच गई मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा चालक को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में पर कर दिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel