Snowfall: नए साल पर स्नोफॉल का लेना है मज़ा? ये है परफेक्ट डेस्टिनेशन
Snowfall: क्रिसमस के बाद जैसे ही नया साल नज़दीक आता है, लोग बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों की ओर रुख करने लगते हैं। इस दौरान शिमला और मनाली जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशन पर्यटकों से भर जाते हैं। अगर आप भी स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन भीड़भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो उत्तराखंड का मुनस्यारी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
मुनस्यारी क्यों है खास?
सर्दियों में बर्फ से ढकी चोटियां
सर्दियों के मौसम में मुनस्यारी की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। दिसंबर से जनवरी के बीच यहां का तापमान -3 डिग्री से 8 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। इस दौरान पंचचूली की चोटियां पूरी तरह बर्फ से ढक जाती हैं और कई बार कस्बे में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिलती है। हालांकि, भारी बर्फबारी के कारण सड़कों पर असर पड़ सकता है, इसलिए यात्रा से पहले मौसम और रोड कंडीशन की जानकारी लेना जरूरी है।
मुनस्यारी कैसे पहुंचें?
मुनस्यारी सीधे रेल या हवाई मार्ग से नहीं जुड़ा है, लेकिन यहां पहुंचना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। ट्रेन से काठगोदाम या टनकपुर तक ट्रेन लें। वहां से टैक्सी या बस के जरिए मुनस्यारी पहुंचा जा सकता है। सड़क मार्ग से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी जैसे शहरों से मुनस्यारी के लिए नियमित बस और टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं। हवाई मार्ग से नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है, जहां से सड़क मार्ग से आगे की यात्रा करनी होती है।
मुनस्यारी में घूमने लायक जगहें
मुनस्यारी सिर्फ स्नोफॉल के लिए ही नहीं, बल्कि घूमने के लिहाज़ से भी बेहद खास है। यहां पंचचूली पर्वत, खलिया टॉप, बिरथी फॉल्स, नंदा देवी मंदिर, थामरी कुंड और कालामुनि टॉप जैसे दर्शनीय स्थल हैं, जहां से हिमालय के शानदार दृश्य देखने को मिलते हैं।


Comment List