Haryana: हरियाणा पुलिस का ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम ने की कार्रवाई
Haryana News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर ग्रामीण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई प्रवीण को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात जयपुर हाईवे पर कापरड़ा थाना क्षेत्र के बाहर की गई।
उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि गिरफ्तार एएसआई प्रवीण गुरुग्राम के पालम विहार स्थित क्राइम ब्रांच में कार्यरत है। फिलहाल उसके साथ आए अन्य हरियाणा पुलिसकर्मियों की भूमिका सामने नहीं आई है, जिसकी जांच की जा रही है।
एएसपी (ग्रामीण) पारस सोनी ने बताया कि गुरुग्राम जिले के सदर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का मामला दर्ज है, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पुलिस रिमांड पर है और मामले की जांच एएसआई प्रवीण के पास थी। तस्दीक और जांच के सिलसिले में एएसआई आरोपी को लेकर शुक्रवार को जोधपुर आया था।
Read More Haryana: हरियाणा के मंत्री अनिल विज बाल-बाल बचे, सुरक्षा काफिले में घुसकर कार से टकराया वाहनइस दौरान आरोपी के परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने रिमांड के दौरान मारपीट न करने और सहयोग देने की गुहार लगाई, जिस पर एएसआई ने तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत एसीबी की ग्रामीण चौकी में दर्ज कराई। सत्यापन के बाद रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर एसीबी ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।


Comment List