सुजीत पाण्डेय की पंचम पुण्यतिथि पर आज भव्य श्रद्धांजलि समारोह, भाजपा के दिग्गज नेताओं की होगी शिरकत
मोहनलालगंज में आदर्श शिक्षा निकेतन ग्राउंड पर आयोजन, 20 हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद
मोहनलालगंज। लखनऊ,
आयोजक अजय पाण्डेय ‘सत्यम’ के अनुसार श्रद्धांजलि समारोह में लगभग 20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्वर्गीय सुजीत पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की जाएगी, इसके पश्चात वक्ता उनके सामाजिक योगदान, सेवा कार्यों और मानवतावादी विचारों पर अपने विचार रखेंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय पाण्डेय की स्मृति में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। वहीं, ठंड को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण का भी आयोजन किया गया है, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस आयोजन के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदना और सहयोग का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं ट्रस्टी अजय पाण्डेय सत्यम ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय सुजीत पाण्डेय ने अपने पूरे जीवन में समाज के कमजोर, जरूरतमंद और उपेक्षित वर्गों की निस्वार्थ सेवा की। उनका मानना था कि सच्ची समाजसेवा वही है, जिससे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि सेवा, समानता और मानवता के उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प है।
श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, व्यापारी संगठन, सामाजिक संस्थाएं और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन स्वर्गीय सुजीत पाण्डेय के विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

Comment List