सुजीत पाण्डेय की पंचम पुण्यतिथि पर आज भव्य श्रद्धांजलि समारोह, भाजपा के दिग्गज नेताओं की होगी शिरकत

मोहनलालगंज में आदर्श शिक्षा निकेतन ग्राउंड पर आयोजन, 20 हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद

सुजीत पाण्डेय की पंचम पुण्यतिथि पर आज भव्य श्रद्धांजलि समारोह, भाजपा के दिग्गज नेताओं की होगी शिरकत

मोहनलालगंज। लखनऊ,

समाजसेवा और मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय सुजीत कुमार पाण्डेय की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर आज शनिवार को एक भव्य एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मोहनलालगंज कस्बे स्थित आदर्श शिक्षा निकेतन ग्राउंड में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।

आयोजक अजय पाण्डेय ‘सत्यम’ के अनुसार श्रद्धांजलि समारोह में लगभग 20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्वर्गीय सुजीत पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की जाएगी, इसके पश्चात वक्ता उनके सामाजिक योगदान, सेवा कार्यों और मानवतावादी विचारों पर अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय पाण्डेय की स्मृति में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। वहीं, ठंड को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण का भी आयोजन किया गया है, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस आयोजन के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदना और सहयोग का संदेश दिया जाएगा।

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

कार्यक्रम के आयोजक, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं ट्रस्टी अजय पाण्डेय सत्यम ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय सुजीत पाण्डेय ने अपने पूरे जीवन में समाज के कमजोर, जरूरतमंद और उपेक्षित वर्गों की निस्वार्थ सेवा की। उनका मानना था कि सच्ची समाजसेवा वही है, जिससे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि सेवा, समानता और मानवता के उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प है।

लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है Read More लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है

श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि, व्यापारी संगठन, सामाजिक संस्थाएं और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन स्वर्गीय सुजीत पाण्डेय के विचारों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel