चुनार की छात्रा जिज्ञासा का चिकित्सक बनने का सपना हुआ साकार

चुनार की छात्रा जिज्ञासा का चिकित्सक बनने का सपना हुआ साकार

चुनार, मीरजापुर । 
 
नगर के लाल दरवाजा मोहल्ला निवासी बृजेश कुमार की पुत्री जिज्ञासा ने नीट 2025 के परीक्षा मे सफलता हासिल कर अपने माता पिता सहित नगर का नाम रोशन किया है। जिज्ञासा को राजकीय मेडिकल कॉलेज कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस पाठ्यक्रम मे दाखिला मिला है । गौरतलब है कि इस बार की नीट प्रवेश परीक्षा विगत कई वर्षो की तुलना मे कठिन था।
 
जिज्ञासा वर्तमान मे एम्स रायबरेली मे बी.एस.सी. नर्सिंग ( आनर्स) मे अध्य्यनरत है । जिज्ञासा की पढाई – लिखाई हरिद्वार मे हुई जहॉ पर उनके पिता भारत हेवी इलेक्ट्रिक्ल्स लिमिटेड (भेल) मे वरि0 अभियंता के पद पर सेवारत है । जिज्ञासा बचपन से ही चिकित्सा क्षेत्र मे करियर बनाने की इच्छा रखती थी।जिज्ञासा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत,लगन और परिवार एवं शिक्षक जनों के निरंतर सहयोग को दिया है ।
 
जिज्ञासा के दादा नगर के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी मुन्नन प्रसाद ने बताया कि जिज्ञासा पूरे अनुशासन और दृढ निश्चय के साथ कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है । जिज्ञासा की सफलता पर वार्ड सभासद गौतम जायसवाल,अमित सोनकर इत्यादि ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel