कड़ाके की ठंड में भी जोश चरम पर, श्रीदस इंटरनेशनल प्लस टू स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ

खेल बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास पैदा करता है : भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी

कड़ाके की ठंड में भी जोश चरम पर, श्रीदस इंटरनेशनल प्लस टू स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ

बरही, हजारीबाग, झारखंड 
 
देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल प्लस टू स्कूल में शुक्रवार को साप्ताहिक वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद छात्र-छात्राएं अपने खेल और प्रतियोगिताओं को लेकर पूरी तरह उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी एवं विद्यालय के प्राचार्य कैलाश कुमार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन, तत्पश्चात रिबन काटकर एवं मशाल प्रज्वलन कर वार्षिक खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया।
 
बताया गया कि यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता पूरे एक सप्ताह तक चलेगी। इसमें विद्यालय के चार हाउस रेड फ्लैशेस, गोल्डन बुलेट, ग्रीन एरो एवं ब्लू ब्लेजर्स के छात्र-छात्राएं आपस में कड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। खेल प्रतियोगिताओं में अंडर 10, अंडर 14 एवं ओपन कैटेगरी के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, एथलेटिक्स, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, पचास मीटर दौड़, शतरंज एवं कैरम जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता है ताकि विद्यार्थी शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बन सकें। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel