गगहा-हाटा में फर्जी क्लीनिकों पर छापेमारी, दो सील, कई को नोटिस, हड़कंप
गोरखपुर। फर्जी और अपंजीकृत क्लीनिकों के खिलाफ सोमवार को गगहा और हाटा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर दी। उपजिलाधिकारी बांसगांव डॉ. ए.के. सिंह, नर्सिंग होम पंजीकरण नोडल अधिकारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा और गगहा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर दो क्लीनिक सील कर दिए, जबकि कई को चेतावनी पत्र जारी कर नोटिस थमा दिया गया।
टीम ने बंद पाए गए सभी क्लीनिकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी कि बिना पंजीकरण संचालन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लाईफ डेंटल क्लीनिक ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। युवराज नर्सिंग होम का पंजीकरण मिला, लेकिन जांच के दौरान 3 मरीज भर्ती मिले और वार्ड में सही वेंटिलेशन न होने पर सुधार हेतु चेतावनी दी गई। सुमित्रा नर्सिंग होम का पंजीकरण आयुर्वेद अधिकारी के यहां मिला इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिना पंजीकरण और मानकों के विपरीत संचालित किसी भी नर्सिंग होम या क्लीनिक को बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी होगी ।

Comment List