ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का अनुमंडल कार्यालय में उद्घाटन
मतदाताओं को मिलेगी मतदान प्रक्रिया की जानकारी
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा
त्रिवेणीगंज (सुपौल-बिहार)
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा शनिवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर SDM ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से आम मतदाता ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से मतदान की पूरी प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझ सकेंगे।
डेमोंसट्रेशन सेंटर प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत इसे मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा मानते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे इस सेंटर का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी प्राप्त करें, जिससे मतदान को लेकर फैली भ्रांतियां दूर हों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत किया जा सके।
इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता संस्कार रंजन त्रिवेणीगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज अभिनव भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतापगंज अमरेश कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Comment List