भूमनेश्वरी बने अध्यक्ष, प्रो गंगा प्रसाद बने सचिव

चुनावी प्रक्रिया में 21 सदस्यीय कमिटी का चयन किया किया गया।

भूमनेश्वरी बने अध्यक्ष, प्रो गंगा प्रसाद बने सचिव

सुपौल ब्यूरो 
 
मध्यदेशीय वैश्य महासभा  की एक चुनावी बैठक शनिवार को त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड 25 स्थित  बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में भूमनेश्वरी साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में नई कमिटी के चयन के साथ होनेवाली आगामी भाद्रपद मास के 30 अगस्त  को नवनिर्मित मंदिर में भगवान गणिनाथ महाराज की प्रतिमा की प्राण - प्रतिष्ठा एवं पूजा - अर्चना धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया गया। वही रामबाबू अधिवक्ता एवं  स्वाधीनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात  की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया में 21 सदस्यीय कमिटी का चयन किया किया गया।
 
जिसमें अध्यक्ष के रूप में भूमनेश्वरी साह, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उपेन्द्र चंदन ,उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर उर्फ शंकर साह को निर्वाचित किए गए वही  सचिव पद पर  प्रो गंगा प्रसाद साह, संयुक्त सचिव पद पर दिलीप कुमार साह एवं सहसचिव के रूप में प्रदीप साह का चयन किया गया। जबकि  कमलेश्वरी साह को कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके  साथ ही 15 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों का चयन  किया गया।
 
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूमनेश्वरी साह ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष स्व बच्चा प्रसाद साह के नेतृत्व में मंदिर निर्माण कार्य तेजी  से चल रहा था । लेकिन उनके असमय निधन हो जाने के कारण नई कमिटी बनाई गई हैं। जो उनके अधूरे सपने को पूरा करेगी।उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उपेन्द्र चंदन ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को प्रतिमा के प्राण - प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना किया जाना है। जो अल्प समय मे पूरा करना चुनौती हैं। उन्होंने सभी लोगों को ससमय मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ पूजा -अर्चना को सफल बनाने का आह्वान किया। 
 
 मौके पर तुलाय साह, हरि साह, अशोक साह, पिंकू साह, अनिरुद्ध साह, कामेश्वर साह, बच्ची साह, उपेन्द्र साह, रामसुंदर साह, महेश्वरी साह, जवाहर साह, गणेश साह, मुकेश साह, उदय साह, ज्योति गुप्ता, ओमप्रकाश, संतोष साह, नागेश्वर साह आदि मौजूद थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel