शिव शक्ति अर्धनारीश्वर मानव कल्याण महायज्ञ 28 जुलाई से प्रारंभ
महामंडलेश्वर हेमलता सखी विश्व की द्वितीय किन्नर कथा वाचक के मुखारविंद से कथा होना सुनिश्चित
ओबरा नगर क्षेत्र में शिव शक्ति अर्धनारीश्वर मानव कल्याण महायज्ञ का आयोजन
अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
नगर क्षेत्र के शिव शक्ति अर्धनारीश्वर मानव कल्याण महायज्ञ 28 जुलाई से ओबरा सोनभद्र के पावन धरती पर महामंडलेश्वर हेमलता सखी विश्व की द्वितीय किन्नर कथा वाचक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सोनभद्र की महिमा इस भारत खंड जम्मू दीप का वह खंड है यहां आकर आपको मजबूर होना पड़ेगा यहां ऐसे कई गुप्त रहस्य हैं ।

इसका दर्शन करने के पश्चात आपको मजबूर होना पड़ेगा कि यह महादेव की तपों स्थली है इतिहास नहीं प्रत्यक्ष मैं देख रही हूं यहां जो शिव हैं यहां सिद्ध रूप से जैसे मंगलेश्वर महादेव काशी में जाकर केवल प्रसिद्ध हुए यह सिद्ध स्थल है दर्शन एवं प्रदर्शन में जितना अंतर होता है उतना ही गुप्तकाशी, वास्तविक काशी में अंतर है बात है । सनातन की ओर देखिए मैं किसी भी मजहब का विरोध नहीं कर सकती मैं पहले मानव हूं सभी मजहब को सभी संप्रदायों को मानने वाले मानव ही है सबसे बड़ा धर्म तो मानव धर्म है
फिर चाहे इस धरती पर आने के बाद इस लोक में आने के बाद इस समाज से जुड़ने के बाद चाहे उसे जो बने या बिगड़े जैसे कुछ कुछ क्षणिक खाल मात्र हटाने से लोग सिद्ध कर देते हैं कि इस्लामीक हो गया है लेकिन वह सृष्टि का मालिक है सनातनी ही पैदा करता है सनातनी ही पैदा होते हैं । यह भारत में ही नहीं पूरे विश्व में ऐ सनातन ही है क्योंकि सनातन ही सत्य है किसी भी मजहब को नहीं देखिए।
स्वतंत्र भारत का स्वतंत्र नागरिक जैसे मानना चाहे जिसे समझना चाहे बिंदु यह नहीं है कि आप सनातन को ही माने या महादेव को ही माने आप राम को ही माने आप कृष्णा को माने, आपकी मानना ही स्पष्ट करें कि आप किसी न किसी को मानते हैं मान्यता का तय कि उसे मान्यता से मानवता का दर्शन मानवता का अनुभव लिखा हुआ है । सबसे बड़ा धर्म मानव धर्म है मेरे यज्ञ के साथ यह लाइन लिखा हुआ है कि शिव शक्ति अर्धनारीश्वर मानव कल्याण महायज्ञ इसमें कोई पाबंदी नहीं है कि इसमें केवल सनातनी ही प्रवेश करेंगे सनातनी ही केवल सहयोग करेंगे।
मानव कल्याण महायज्ञ प्रत्येक जो आप मानव कहलाने का अधिकार रखते हैं या रखती हैं वह इस यज्ञ में सादर आमंत्रित हैं धर्म सेवा जन कल्याण संस्कार और आध्यात्मिक उत्थान का पवन अवसर शिव शक्ति अर्धनारीश्वर मानव कल्याण महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन दिनांक 28 जुलाई को भव्य कलश यात्रा ,29 जुलाई को पंचांग पूजन एवं यज्ञ मंडप में प्रवेश ,अग्नि मंथन 30 जुलाई से यज्ञ प्रारंभ, भागवत कथा प्रवचन प्रारंभ यज्ञ का समय सुबह 7:00 बजे से 2:00 बजे तक ,कथा सायन चार से 8:00 तक एवं रामलीला 8:00 बजे से रात्रि 12:00 तक ,यज्ञ पूर्णाहुति 5 अगस्त 2025 को विशाल महाप्रसाद भंडारा एवं सम्मान समारोह संतों की विदाई कार्यक्रम स्थल मानस भवन ओबरा सोनभद्र में सम्पन्न होगा।उक्त आशय की जानकारी मन्दिर समिति के भक्तगण द्वारा दी गई।

Comment List