बैंक मैनेजर के ड्राइवर को गोली मारकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश
अपाचे सवार हमलावरों की तलाश तेज, घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दूवारी की घटना
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने इंडियन बैंक के मैनेजर के ड्राइवर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के पास हुई।


घायल युवक की पहचान अमितेश के रूप में हुई है जो गोरीनिस गांव निवासी और शिव गोविंद का पुत्र है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रियता से जांच में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हमलावर दो की संख्या में थे और अपाचे बाइक से आए थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read More कोहरे ने छीन ली एक ज़िंदगी: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में भाजपा नेता राजू यादव की मौत
एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना क्रम के बावत उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है घटना के क्रम में टीम गठित कर दी गई है जल्द ही अनावरण कर दिया जाएगा। घटना से संबंधित तहरीर लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comment List