अंबेडकरनगर में फेसबुक पर नकली असलहे की स्टोरी वायरल जानिए  मामला...

उक्त नकली प्लास्टिक की गन एवं  उसके बिल  के साथ स्वतंत्र प्रभात को प्राप्त हुआ है

अंबेडकरनगर में फेसबुक पर नकली असलहे की स्टोरी वायरल जानिए  मामला...

अंबेडकरनगर। 

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक युवक द्वारा युवती के हाथ में नकली तमंचे के साथ स्टोरी डालने से सनसनी फैल गई है। जानकारी  यह फोटो 2 वर्ष परशुराम जयंती पर पूजा करते हुए बताई जा रही है  जिसमे एक प्लास्टिक का खिलौना खेलने और फोटो खींचने की मंशा से ली गयी थी l

 

अंबेडकरनगर में फेसबुक पर अवैध नकली असलहे की स्टोरी वायरल जानिए  मामला 
खरीदे जाने का बिल

 

जानकारी के सनुसार उक्त फोटो बच्चो के द्वारा गलती से सोसल मीडिया पर अपलोड हो गयी है जिसकी वजह से तमाम तरह की बाते सामने आ रही है l उक्त नकली प्लास्टिक की गन एवं  उसके बिल  के साथ स्वतंत्र प्रभात को प्राप्त हुआ है कुछ लोगो के द्वारा भ्रामक खबर सोसल मीडिया में सनसनी फैलाई  जा रही है जिसका कोई आधार नहीं है l

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

अंबेडकरनगर में फेसबुक पर अवैध नकली असलहे की स्टोरी वायरल जानिए  मामला 

अतः जानकारी के अनुसार सम्बंधित मामले में सोसल मीडिया पर किसी पोस्ट और बनायीं गयी फोटो और वीडियो से सावधान आवश्यकता है जिसमे इस तरह की सनसनी और माहौल ख़राब  पोस्ट शामिल  शामिल होती है l

यदि आपके पास किसी भी तरह की ऐसी पोस्ट आती है तो सावधान रहने की आवश्यकता है तथा आप सभी से भी यह उम्मीद की जाती है कि  इस तरह की पोस्ट  जिसमे सनसनी फ़ैल जाये  इससे बचे और लोगो को  इसके  लिए जानकारी दे l 

 

अंबेडकरनगर में फेसबुक पर अवैध नकली असलहे की स्टोरी वायरल जानिए  मामला 

हमारे संवाददाता ने प्रद्युम्न से बात क़ि ... 
 मैं प्रद्युम्न शुक्ल आप सबसे अपील करता हूं मेरे द्वारा लगाए फोटो में जो बंदूक दिख रही है वह नकली है मैंने स्टोरी लोगो में दहशत फैलाने के लिए नहीं लगाया है l बल्कि यह बच्चो के द्वारा गेम खेलते समय भूल से फेसबुक पर अपलोड हो गयी थी जिसे तत्काल हटा दिया गया है l 

 


 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel