बस्ती: बंदरों की उछलकूद से टूटा बिजली का तार, करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

बस्ती: बंदरों की उछलकूद से टूटा बिजली का तार, करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

बस्ती।
 
बस्ती जिले केशहर के दरियाखा मोहल्ले के गोपाल गली में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बंदरों के झुंड की उछलकूद के चलते बिजली का तार टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर एक 38 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पाकरडाड़ निवासी अंगद (38 वर्ष) अपनी बुआ भानमती के घर दरियाखा मोहल्ले में आए हुए थे।
 
सुबह चाय पीने के बाद वे घर के सामने सड़क पर टहल रहे थे। इस दौरान पास के पोल पर बंदरों का झुंड बिजली के तारों पर उछलकूद मचा रहा था। अचानक तार आपस में उलझ गए और एक तार टूटकर नीचे गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश वह तार अंगद पर गिरा और वे करंट की चपेट में आ गए।
 
करंट लगने से अंगद बुरी तरह झुलस गए।मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बिजली कटवाकर अंगद को जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक की बुआ भानमती का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और बिजली विभाग से बंदरों और जर्जर तारों की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान बचाई जा सके

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel