अगामी त्योहारों को लेकर एसीपी ने की शांति समिति  बैठक

किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई ।

अगामी त्योहारों को लेकर एसीपी ने की शांति समिति  बैठक

मोहनलालगंज-लखनऊ, 
 
 
आगामी सात जून को बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को कोतवाली मोहनलालगंज परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने की। बैठक में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मगुरु, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।बैठक के दौरान एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है,
 
इसे शांति एवं सहयोग की भावना के साथ मनाया जाए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि कुर्बानी केवल निर्धारित और निजी स्थलों पर ही की जाए, खुले स्थानों पर कुर्बानी करने से परहेज किया जाए ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो। साथ ही, कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों का उचित निस्तारण गड्ढों में ही किया जाए, खुले में फेंकने से न केवल पर्यावरण दूषित होता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है।
 

सोशल मीडिया पर नजर और अफवाहों से सतर्कता जरूरी.......

 
एसीपीरजनीश वर्मा ने विशेष रूप से सोशल मीडिया की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि अफवाहों से बचना अत्यंत आवश्यक है। सोशल मीडिया पर भ्रामक या उकसावे वाली पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि के किसी भी प्रकार की खबर या जानकारी शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है। उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश हैं कि पुलिस या प्रशासन के खिलाफ बिना सबूत के कोई भी ब्रेकिंग न्यूज या पोस्ट वायरल की जाती है, तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को कोई शंका या समस्या हो, तो वह सीधे थाना प्रशासन से संपर्क करें। पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता का पूर्ण सम्मान करता है।
 

सभी वर्गों ने दिया सहयोग का आश्वासन........

 
बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और समाज में शांति, सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में एसीपी वर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि त्योहारों की सफलता सभी नागरिकों की भागीदारी और जिम्मेदारी से ही संभव है।इस अवसर पर कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, एवं विभिन्न समाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel