भारत सरकार के उपसचिव ने सोनभद्र के चतरा में दिव्यांगजनों की सुविधाओं का किया निरीक्षण

उपसचिव निठाली राम ने सोनभद्र के चतरा में दिव्यांगजनों की सुविधाओं बेहतर बनाने हेतु किया निरीक्षण, दिव्यांगजनों से किया सीधा संवाद

भारत सरकार के उपसचिव ने सोनभद्र के चतरा में दिव्यांगजनों की सुविधाओं का किया निरीक्षण

विकास खण्ड चतरा का औचक निरीक्षण

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 02 जून, 2025 भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपसचिव निठाली राम ने सोमवार को सोनभद्र के विकास खंड चतरा का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।निरीक्षण के क्रम में, उपसचिव महोदय ने ग्राम रामगढ़ के प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ द्वितीय का भी दौरा किया।

यहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय के कमरों और विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए निर्मित शौचालय का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और शौचालय को पूरी तरह से दिव्यांगजन हितैषी बनाने के निर्देश दिए, ताकि दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के बाद, निठाली राम ने ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्रामीणों और दिव्यांगजनों से सीधे बातचीत की।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

उन्होंने उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर खंड विकास अधिकारी चतरा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और अन्य संबंधित कार्मिक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।यह निरीक्षण दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनकी सुविधाओं में सुधार लाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उम्मीद है कि उपसचिव के निर्देशों के बाद स्थानीय स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट Read More ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel