अवैध कब्जे की खबर व शिकायत से बौखलाये प्रधान ने दी फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी 

  प्रधानी की दम पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनिका प्रधान ने खड़ी कर दी दुकाने और मकान ।

अवैध कब्जे की खबर व शिकायत से बौखलाये प्रधान ने दी फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी 

 लखीमपुर खीरी - तहसील लखीमपुर के अंतर्गत विकासखंड बेहजम की ग्राम पंचायत बनिका के ग्राम प्रधान पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर मकान व दुकान बनाए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने उपरोक्त मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से की थी.। बताते चलें जनता अपने द्वारा चुने गए प्रधान को यह जिम्मेदारी देती है कि गांव की खुशहाली और विकास के लिए वह हर समय काम करेगा और इसी आशा के साथ वह प्रधान को चुनती भी है। पर बनिका ग्राम प्रधान मनोज कुमार खुद ही गांव सभा की अधिकांश जमीनों पर अवैध कब्जा जमाए बैठा है और तो और सरकारी विकास कार्यों में भी जमकर भ्रष्टाचार करने के आरोप ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान बनिका मनोज पर लगाए जा रहे हैं।
 
सबसे अहम बात तो यह है अधिकारियों को सब कुछ जानकारी होते हुए भी आखिर क्यों नहीं की जा रही दबंग ग्राम प्रधान व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध करवाई? जिसके परिणाम स्वरूप दबंग एवं हेकड़ किस्म ग्राम प्रधान बनिका द्वारा मुख्यमंत्री जी के सपनों को हकीकत के धरातल पर उतरने नहीं दे रहा है।उत्तर प्रदेश के उपयोगी मुख्यमंत्री के आदेशों का जब उन्हें के माताहतो द्वारा मजाक उड़ाया जाएगा तो फिर सरकार के आदेशों का अनुपालन कौन कराएगा?ताजा मामला विकासखंड बेहजम की ग्राम पंचायत बनिका तहसील लखीमपुर का है यहां पर नियम कानून को ताक पर रखकर लेखपाल और ग्राम प्रधान द्वारा मिली भगत करके ग्राम पंचायत की काफ़ी बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जा करके उस पर आलीशान मकान दुकान खड़ी कर ली गई। और लेखपाल साहब मौन धारण किए बैठे रहे।
 
शायद उन्हें अपनी सरकार के आदेशों की भदद पिटती नजर नहीं आ रही है जनाब वेतन भत्ता सरकार से लेते हैं पर नुमाइंदगी प्रधान की करते देखे जा सकते हैं। ऐसा दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाटा संख्या 749, 750,1083, 683, 1072 पर प्रधान जी द्वारा कब्जा करके बड़ी-बड़ी इमारतें बनवा रखी हैं,और लेखपाल साहब द्वारा जानने के बाद भी अनदेखा किया जा रहा है। आखिर क्यों?क्या प्रधान पर मुख्यमंत्री का एंटी भूमाफिया कानून लागू नहीं होता है? लोगों का कहना है कि प्रधान जी की सरकारी जमीनों पर बनी आलीशान इमारतें किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को क्यों नहीं दिखाई पड़ रही है?
 
उक्त मामले की काफ़ी खबरे प्रकाशित होने क़े बाद करवाई न होते देख मामले की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।उक्त शिकायत पर करवाई की बजाय मामले की जानकारी प्रधान को दी गई।अपने द्वारा किये गए अवैध कब्जे की शिकायत का पता होने पर ग्राम प्रधान बनिका ने फ़ोन से फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी देते हुए पहले 50,000 रुपया मांगने क़े फर्जी आरोप लगाए फिर कहा लगता है की आपके लिए किसी लड़की या औरत का इंतजाम करना होग़ा।उक्त प्रधान इससे पहले भी मरवा देने की धमकी डे चुका है जिसकी सभी ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है।यदि कभी कोई अनहोनी की घटना घटती है उसके पूर्ण जिम्मेदार बनिका प्रधान मनोज कुमार होंगे।
 
उक्त मामले की लिखित शिकायत सी.एम पोर्टल पर दर्ज कराकर धमकी देने वाले प्रधान क़े विरुद्ध करवाई किये जाने की मांग करने की बात कही है। यदि तहसील प्रशासन करें करवाई तो सरकारी जमीन पर प्रधान जी का अवैध कब्जा आएगा सामने और लेखपाल की मिली भगत का होगा पर्दाफाश। उक्त अवैध कब्जा की मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत माह फरवरी में किए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई जो तहसील प्रशासन की मिली भगत होने के अंदेशा को बल देती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel