नरहरपुर में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण हेतु. सदस्य विधान परिषद, विधायक जिलाधिकारी ने किया भूमि पूजन

  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय में मुख्य रूप से उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

नरहरपुर में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण हेतु. सदस्य विधान परिषद, विधायक जिलाधिकारी ने किया भूमि पूजन

स्वतंत्र प्रभात
 
भीटी अंबेडकर नगर बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जनपद में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य को प्रारम्भ कराये जाने हेतु ग्राम पंचायत नरहरपुर परगना मिझौडा तहसील विकासखण्ड भीटी में दिनांक-20.05.2025 को मा.सदस्य विधान परिषद अयोध्या एवं अम्बेडकरनगर डॉ० हरिओम पाण्डेय, विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के विधायक धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा भूमि पूजन का कार्य किया गया भूमि पूजन के शुभ अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कटेहरी अनिल कुमार वर्मा उर्फ मौसम वर्मा ओमप्रकाश उपाध्याय राजमणि सिंह दिलीप तिवारी रमेश पांडे खजुरी मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप पाल
 
कुलदीप अग्रहरि प्रवीण पांडे भोला सिंह प्रधान मंजू मणि मिश्रा रविंद्र पांडे राकेश सिंह खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य मौके पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ०प्र० प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यू०पी०पी०सी०एल०) के द्वारा किया जाना है। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण हेतु आंकलित लागत रू० 2359.91 लाख (तेईस करोड़ उनसठ लाख इक्यानवे हजार रूपये मात्र) के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में कार्यदायी संस्था उ०प्र० प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यू०पी०पी०सी०एल०) को कुल धनराशि का 50 प्रतिशत धनराशि रू०-1179.955 लाख (ग्यारह करोड़ उन्यासी लाख पन्चानवे हजार पांच सौ रूपये मात्र) प्रेषित किया गया है l
 
      इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय में मुख्य रूप से उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं के लिए 30 कक्षा-कक्षों से युक्त विद्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा। मॉडल कम्पोजिट विद्यालय में नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप एवं समग्र शिक्षा में निहित प्रावधानों के अनुरूप कक्षा-11 से 12 तक की पृथक-पृथक कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। साथ ही कक्षा-11 एवं 12 के लिए विज्ञान, कला एवं गणित विषयों के लिए पृथक-पृथक कक्षाओं का प्राविधान किया जायेगा।
 
इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा-कक्ष में बच्चों को डिजिटल एजुकेशन प्लेटफार्म एवं डिजिटल लर्निंग के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था की जायेगी।
 
गणित एवं विज्ञान प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, भाषा लैब, स्टाफ कक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष, 300 व्यक्तियों की क्षमता का हॉल, संगीत कक्ष, मेडिकल कक्ष, आर्ट एवं काफ्ट कक्ष प्रतिदिन लगभग 1000 बच्चों के लिए भोजन को स्वच्छतापूर्वक एवं शुद्धता के साथ पकाने के उद्देश्य एक मॉड्यूलर किचन, किचन सेट, साइकिल पार्किंग, सोलर प्लांट और वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, प्यूरीफायर वाटर तथा रैम्प एवं रेलिंग इत्यादि आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जायेगा।
         
      इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एवं संभ्रांत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वही मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण से क्षेत्र के लोगों में दिखा खुशी का माहौल बच्चों को प्राप्त होगी अच्छी शिक्षा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel