रॉबर्ट्सगंज विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं से महत्वपूर्ण अनुरोध, बिजली बिल भुगतान और स्मार्ट मीटर संबंधी दिया जानकारी

ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1912 पर तत्काल सम्पर्क करने के दिये निर्देश

रॉबर्ट्सगंज विद्युत विभाग का उपभोक्ताओं से महत्वपूर्ण अनुरोध, बिजली बिल भुगतान और स्मार्ट मीटर संबंधी दिया जानकारी

अधिशासी अभियंता ने दिया उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के निर्देश

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड, रॉबर्ट्सगंज ए.के. सिंह ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण सूचना दी है। उन्होंने बताया कि 1 किलोवाट भार तक के लाइफ लाइन उपभोक्ताओं को अपने कुल बिजली बिल का न्यूनतम 10 प्रतिशत और 2 किलोवाट तथा उससे अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को विद्युत बिल की धनराशि का न्यूनतम 25 प्रतिशत भुगतान सिस्टम द्वारा अनिवार्य रूप से लिया जाएगा। इससे कम भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।इसके अतिरिक्त, सिंह ने स्मार्ट मीटर वाले बकायेदार उपभोक्ताओं को विशेष रूप से सूचित किया है कि यदि उनके मीटर में विद्युत सप्लाई दिखाई दे रही है, लेकिन मीटर के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित है, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि उनका विद्युत कनेक्शन बकाये की राशि के कारण ऑनलाइन काट दिया गया है।

ऐसे उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे तुरंत अपने बिजली बिल का भुगतान करें और भुगतान की रसीद को अपने संबंधित खंडीय कार्यालय में दिखाकर अपने कनेक्शन को पुन जुड़वा लें।यह महत्वपूर्ण है कि कनेक्शन पुन जुड़वाने का कार्य प्रत्येक दिन शाम 6:00 बजे तक ही किया जाएगा। शाम 6:00 बजे के बाद आने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन अगले दिन सुबह 10:00 बजे के बाद ही जोड़ा जाएगा, जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने की कोई शिकायत हो, तो वे तत्काल बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें, ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके।

विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करने और स्मार्ट मीटर संबंधी इस महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है, ताकि उन्हें विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel