ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी के मामले में 24 घंटे के भीतर 8 गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद
ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोगों ने लिया राहत की सांस
ओबरा कोतवाली की घटना
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर 2 पुरुषों और 6 महिलाओं सहित कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए 16 बिजली के बड़े मोटर और उनके पार्ट्स, साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए 2 टेम्पो जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। बरामद किए गए हैं। यह मामला 12 मई, 2025 को तब सामने आया जब कन्हैया चौहान पुत्र नन्हकु चौहान, निवासी ग्राम बिल्ली मारकुण्डी गजराजनगर, थाना ओबरा ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि उनकी दुकान, जो लगभग 8 महीने से बंद थी, जिसका शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने अंदर रखे भारी मात्रा में मोटर और अन्य सामान चुरा लिया। इस शिकायत के आधार पर थाना ओबरा में मु0अ0सं0 -105/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने तत्काल चोरी का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
इन निर्देशों के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस सक्रिय हुई। मंगलवार को सुबह लगभग 7:30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शारदा मंदिर यादव बस्ती के पास, थाना ओबरा, सोनभद्र से मु0अ0सं0-105/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस से जुड़े कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है। इस्तेखार खां पुत्र जलालुद्दीन, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 38 वर्ष। राहुल सोनकर पुत्र हीरालाल सोनकर, निवासी सेक्टर 05 मालिन बस्ती,थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष।रबिया बीबी पत्नी इस्तेखार खां, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष। रीता देवी उर्फ लहरी पत्नी रामसूरत, निवासी फफराकुण्ड ओबरा, हाल पता – भलुआ टोला, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष। सुदामी देवी पत्नी उपेन्द्र धरिकार, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष।सविता देवी पत्नी मोटू धरिकार, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष।बिन्दु देवी पत्नी दिलीप पटेल, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष।आरती देवी पत्नी छोटू धरिकार, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए 16 बिजली के बड़े मोटर और उनके पार्ट्स, साथ ही घटना में प्रयुक्त दो टेम्पो, जिनका नंबर UP64AT-9876 और UP65JT 0559 है (अनुमानित कीमत कुल 20 लाख रुपये) बरामद किए हैं। इस गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को मा. न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अभी भी इस मामले में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है, जिनके नाम इस प्रकार हैं।राजन कबाड़ व्यवसायी, निवासी राममंदिर कॉलोनी, थाना ओबरा,कमरू निशा पत्नी स्व0 कलीम, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा,सुनीता पत्नी नरेश पनिका, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा,सुनीता पत्नी राजू धरिका,निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा,खुशी देवी पत्नी अनिल धरिका, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, फूलमती पत्नी सूरज धरिका, निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा, इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 रामसिंह यादव, उ0नि0 रामलोचन, उ0नि0 राजेश दुबे, हे0का0 नीरज राय, हे0का0 राधेगोबिन्द, हे0का0 रवीन्द्र यादव, म0का0 रंजना यादव और म0का0 सुनीला पटेल शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।

Comment List